Welcome to the website of Adarsh Institute for Computer Technology, Vill + post Garwar, Near Garwar Police Station                 हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  विंडोज 7 के उपयुक्‍त शॉर्टकटस् जिन्‍हे आपको याद रखने की जरुरत है                  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                 

Adarsh Institute for Computer Technology



IT World Article

कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?

Move The Mouse Pointer With Keyboard Hindi

ऐसे स्थिती की कल्‍पना करें की आप कम्‍प्‍यूटर पर महत्‍वपूर्ण काम कर रहे है और अचानक आपका माउस काम नहीं कर रहा है| अब आपको बहुत सारे काम की फाइलों को सेव करना है, टास्‍क्‍ को बंद करना है और यह सब कीबोर्ड सें करना बहुत मुश्किल होता है| तो आप क्‍या करेंगे?

यहाँ एक समाधान है, आप माउस पॉइंटर को मूव करने के लिए और क्लिक करने के लिए कीबोर्ड के नमपैड को उपयोग कर सकते है|

आप माउस को Left Alt+Left Shift+Num Lock कीज प्रेस करके चला सकते है| इन की को प्रेस करने के बाद एक कनर्फमेशन विंडो आएगी. यहाँ Yes पर क्लिक करें|

या फिर इन स्‍टैप्‍स पालन करें –

Keyboard as MouseStart बटन को क्लिक करें > Control panel > Ease of Access Center > Make the mouse easier to use को क्लिक करें|

Control the mouse with the keyboard के निचें का Turn on Mouse Keys check box विकल्‍प चुनें|

बाद में Apply और OK को क्लिक करें|

अब आप माउस पॉइंटर के रुप में कीबोर्ड के नमपैड का उपयोग कर सकते है| नमपैड के 8,2,4, और 6 कीज सें पॉंइंटर क्रमशः उपर, नीचें, बाएँ और दाएँ मूव होता है| 7,9,1 और 3 कीज सें क्रमशः उपर बाएँ और दाएँ, नीचे बाएँ और दाएँ मूव कर सकते है|

नोट: इसे काम करने के लिए डिफ़ॉल्ट रूप सें नंबर लॉक की ऑन होनी चाहिए.

यह फिचर बंद करने के लिए उपर दिए गए स्‍टैप्‍स में से Turn on Mouse Keys का चेक बॉक्‍स निकाल दें|

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट