Welcome to the website of Adarsh Institute for Computer Technology, Vill + post Garwar, Near Garwar Police Station                 कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                 

Adarsh Institute for Computer Technology



IT World Article

GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है

GUI meaning in hindi –

अधिकतर भारतीय computer में windows का उपयोग opreating system के तौर पर करते है लेकिन क्या आप जानते है शुरूआती दिनों में ऐसा नहीं था computer पर तब console mode में काम किया जाता था यानि हम चीजों को देख नहीं पाते थे और हमे computer पर किसी काम को करने के लिए उसे command देकर काम करवाते थे तो जाहिर है बहुत कुछ सीमित था एक तो हर कोई इन्सान आसानी से computer चलाना नहीं सीख सकता था और दूसरा उस पर काम करना भी अपेक्षाकृत मुश्किल था |

अब हम माउस का इस्तेमाल कर फोटोज या विडियो edit कर पाते है वो इसलिए है कि हम उन्हें देख पाते है और मनचाहे बदलाव उनसे करना संभव है और इसी प्रणाली को हम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के नाम से जानते है | GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के आने के बाद ही computer आमजन के लिए उपयोगी हुआ है क्योकि इसे चलने के लिए पहले जटिल codes का उपयोग होता था जबकि अब हम केवल स्क्रीन पर देखकर ही कार्य करते है जन्हा पहले किसी एक फाइल को बनाने के लिए हमे एक लम्बा command देना होता था वंही अब माउस के इस्तेमाल से हम कुछ सेकंड्स में किसी फाइल को बना सकते है और उस पर काम कर सकते है |

अगर आप देखना चाहते है कि पुराने समय में computer केसे काम करता था तो आप computer में Run में जाकर cmd टाइप करे तो जिस प्रकार डॉस में काम किया जाता है पहले के दिनों में यही एकमात्र जरिया था computer से communicate करने का | GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के आने के बाद चीजों में तेजी से विकास हुआ है |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट